पत्नी की पुण्यतिथि पर आज कल्याण बिगहा पहुंचेंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

Written by Sanjay Kumar

Published on:

स्व. मंजू देवी की 19वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम में होंगे शामिल

हरिओम कुमार
हरनौत (अपना नालंदा)।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज बुधवार को अपने पैतृक गांव कल्याण बिगहा सड़क मार्ग से पहुंचेंगे। वे अपनी पत्नी स्व. मंजू देवी की 19वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री राम लखन सिंह वाटिका स्थित समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे और स्थानीय लोगों से मुलाकात भी करेंगे।

इससे पहले मंगलवार को नालंदा के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर और पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने रामलखन सिंह वाटिका, देवी स्थान के अलावा पटना और नालंदा जिले की सीमा पर स्थित धोवा पुल पर भी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। सुरक्षा के मद्देनज़र व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

इस संबंध में सदर एसडीपीओ- 2 संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री का आगमन सुबह लगभग 10 बजे होगा। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरे क्षेत्र को कई सेक्टरों में बांटा गया है। कुल 300 से अधिक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और सिपाही तैनात किए गए हैं।

कल्याण बिगहा ओपी प्रभारी सुषमा कुमारी ने बताया कि जिले से जॉइंट ऑर्डर जारी कर दिया गया है और सभी पुलिसकर्मियों को उनके जिम्मेदार क्षेत्रों में तैनात कर दिया गया है।

मौके पर एसडीओ कजले नितिन वैभव, बीडीओ उज्ज्वल कांत, सीओ सोनू कुमार, ईओ सौरभ सुमन, बिजली विभाग के जेई मनीष कुमार, बख्तियारपुर थानाध्यक्ष देवानंद शर्मा, 20 सूत्री कार्यक्रम के प्रखंड अध्यक्ष सह जदयू नेता रविकांत कुमार, मुखिया प्रतिनिधि कमलेश कुमार उर्फ पिंटू यादव और ग्रामीण अवधेश कुमार सिंह समेत कई प्रशासनिक व स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment