रेफरल अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों की बैठक, सर्वे ड्यू वैलिडेशन पर हुई चर्चा

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
हरनौत ।रेफरल अस्पताल, कल्याण विगहा परिसर में मंगलवार को एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता पीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अंकिता कुमारी (प्रभारी) ने की। इस अवसर पर बीसीएम प्रमिला रॉय ने बताया कि प्रखंड के मुढ़ारी, डिहरी, पचौरा, पोआरी, नेहुसा, चौरिया, पाकड़, नन्दाविगहा, मिरदाहाचक, मुबारकपुर, तीरा, गोनावाँ, चेरो एवं चेरन की एएनएम, आशा फैसिलिटेटर और आशा कार्यकर्ताओं के साथ यह बैठक आयोजित की गई।

बैठक का मुख्य उद्देश्य “सर्वे ड्यू वैलिडेशन” से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा करना था। इसमें सर्वे ड्यू रजिस्टर, फाइलेरिया मरीजों की सूची, अप्रैल माह की पेड मोबिलाइज़र प्रोत्साहन राशि, एम-आशा ऐप के प्रयोग सहित अन्य कई बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

इस मौके पर एमएंडई मनोज कुमार, डब्ल्यूएचओ के ब्लॉक मॉनिटर भोला कुमार समेत अन्य स्वास्थ्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

Leave a Comment