अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत कार्यरत माय भारत द्वारा देशभर के युवाओं से सिविल डिफेंस वालंटियर के रूप में नामांकन करने का आह्वान किया गया है। यह पहल युवाओं को आपातकालीन स्थितियों में सक्रिय भूमिका निभाने हेतु प्रशिक्षित एवं सशक्त नागरिक बल के रूप में तैयार करने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम है।
इस अभियान का उद्देश्य एक उत्तरदायी, अनुशासित और प्रशिक्षित वालंटियर समूह का निर्माण करना है, जो प्राकृतिक आपदाओं, दुर्घटनाओं, सार्वजनिक आपात स्थितियों व अन्य संकट के समय नागरिक प्रशासन का सहयोग कर सके।
आपदा प्रबंधन में निभाएंगे अहम भूमिका
सिविल डिफेंस वालंटियर बचाव एवं राहत कार्यों, प्राथमिक उपचार, यातायात नियंत्रण, भीड़ प्रबंधन, जनसुरक्षा और पुनर्वास जैसे कार्यों में जिला प्रशासन को सहायता प्रदान करेंगे। वर्तमान में देश और समाज को ऐसे युवाओं की आवश्यकता है जो संकट के समय आगे आकर नेतृत्व करें और समुदाय की सेवा करें।
युवाओं के लिए सीखने और सेवा का अनोखा अवसर
माय भारत के ज़िला युवा अधिकारी दीक्षा मिश्रा ने बताया कि यह अभियान युवाओं में नागरिक उत्तरदायित्व और अनुशासन की भावना विकसित करता है। साथ ही, उन्हें आपातकालीन परिस्थितियों में व्यवहारिक कार्यों को अंजाम देने के लिए जीवनरक्षक प्रशिक्षण भी दिया जाता है।
नामांकन की प्रक्रिया सरल
इच्छुक युवक और युवतियाँ माय भारत के आधिकारिक पोर्टल https://mybharat.gov.in पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। यह राष्ट्र सेवा में योगदान का एक सुनहरा अवसर है, जिससे युवा अपने भीतर नेतृत्व क्षमता, संवेदनशीलता और कर्मठता जैसे गुणों को भी विकसित कर सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:
दीक्षा मिश्रा
जिला युवा अधिकारी, माय भारत – नालंदा
मोबाइल: 9350632706




