अपना नालंदा संवाददाता
गिरियक । गिरियक थाना क्षेत्र अंतर्गत 33,000 वोल्ट क्षमता के एक विद्युत पोल से किसी अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मार दी गई, जिससे पोल क्षतिग्रस्त हो गया और 440 केवी क्षमता का तार टूटकर गिर गया। यह स्थिति किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है, लेकिन बिजली विभाग की ओर से अब तक कोई सुधारात्मक कार्रवाई नहीं की गई है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, यह हादसा तीन दिन पूर्व हुआ था, मगर अभी तक पोल को ठीक करने अथवा तार को दुरुस्त करने का कोई प्रयास नहीं किया गया है। यही नहीं, पावर ग्रिड के सामने स्थित एक और 33,000 वोल्ट का विद्युत पोल भी एक ओर झुक गया है, जो किसी भी समय गिर सकता है और जानमाल की हानि का कारण बन सकता है।
स्थानीय लोगों द्वारा जब रैतर स्थित पावर ग्रिड हाउस में जाकर विभागीय कर्मचारियों से जानकारी ली गई तो बताया गया कि अभी इस पर कोई कार्य नहीं होगा। विभाग की यह उदासीनता और लापरवाही क्षेत्रवासियों की चिंता बढ़ा रही है।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासन से मांग की जा रही है कि शीघ्र हस्तक्षेप कर क्षतिग्रस्त पोल और टूटे तार को ठीक कराया जाए, जिससे संभावित हादसे से बचा जा सके।




