मोहम्मद जियाउद्दीन
इस्लामपुर (अपना नालंदा)। अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर सोमवार को इस्लामपुर नगर परिषद क्षेत्र के बरडीह गाँव स्थित अंजू इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग साइंस के सभागार में अध्ययनरत छात्राओं एवं नर्सिंग कर्मियों द्वारा कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ थानाध्यक्ष अनील कुमार पांडेय, नगर परिषद की मुख्य पार्षद किरण देवी एवं संस्थान के निदेशक अमर सिंह आज़ाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर उपस्थित छात्राओं को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष अनील कुमार पांडेय ने कहा कि यह दिवस आधुनिक नर्सिंग की संस्थापक फ्लोरेंस नाइटिंगेल की स्मृति में मनाया जाता है। यह दिन नर्सों के योगदान को सम्मान देने एवं उनके महत्व के प्रति समाज को जागरूक करने का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि चिकित्सा व्यवस्था में नर्सों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है और इनके बिना स्वस्थ समाज की कल्पना अधूरी है। उन्होंने समाज से आग्रह किया कि नर्सिंग कर्मियों के प्रति सम्मानजनक व्यवहार अपनाएं।
मुख्य पार्षद किरण देवी ने अपने संबोधन में कहा कि महिलाएं आज हर क्षेत्र में पुरुषों से कदम से कदम मिलाकर चल रही हैं। उन्होंने कोरोना काल में नर्सों द्वारा दी गई सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि विपरीत परिस्थितियों में भी इनका सेवाभाव प्रशंसनीय रहा है।
संस्थान के निदेशक अमर सिंह आज़ाद ने कहा कि नर्सिंग कर्मियों को ममता और सेवा की प्रतिमूर्ति माना जाता है। बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं में उनका योगदान अमूल्य है जिसकी भरपाई असंभव है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य समाज के निर्माण के लिए सभी को सकारात्मक व्यवहार अपनाना चाहिए।
कार्यक्रम में छात्राओं ने फ्लोरेंस नाइटिंगेल की स्मृति में केक काटा और एक-दूसरे को खिलाकर खुशी का इजहार किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत छात्राओं ने नर्सिंग और राष्ट्रभक्ति से जुड़ी मनमोहक प्रस्तुतियां दीं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष अनील कुमार पांडेय ने उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रतिमा कुमारी, सुभंका कुमारी एवं अल्पना कुमारी को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर सुष्मिता कुमारी, तनुजा कुमारी, ज्योति कुमारी, मनीषा कुमारी, मेनका कुमारी, नीलू कुमारी, कुमार अभिषेक, कंचन कुमारी, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि सुरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू मुखिया, वार्ड पार्षद कृष्णा कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।




