चंडी के धरमपुर माधोपुर में रॉयल गार्डन होटल एंड बैंक्वेट का भव्य शुभारंभ 18 मई को

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ । चंडी प्रखंड अंतर्गत एनएच 30ए स्थित धरमपुर माधोपुर गांव में निर्मित भव्य रॉयल गार्डन होटल एंड बैंक्वेट का शुभ उद्घाटन समारोह आगामी 18 मई 2025 को शाम 5:30 बजे संपन्न होगा। उद्घाटन समारोह के अवसर पर जिले एवं राज्य के कई प्रमुख जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।

इस अवसर पर बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार मुख्य उद्घाटनकर्ता के रूप में शामिल होंगे। नालंदा लोकसभा के सांसद कौशलेंद्र कुमार मुख्य अतिथि के रूप में समारोह की शोभा बढ़ाएंगे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर हरनौत विधायक हरिनारायण सिंह, विधान पार्षद रीना यादव, पूर्व विधायक सह जदयू के राष्ट्रीय महासचिव ई. सुनील कुमार, और पूर्व विधान पार्षद राजू यादव कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।

  • पूजन कार्यक्रम: प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक
  • सांस्कृतिक संध्या: शाम 4:00 बजे से

इस आयोजन में जिले के सभी गणमान्य जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों को आमंत्रित किया गया है।
आयोजक कुणाल गोस्वामी उर्फ मंत्री जी, रिया पटेल, आराध्या पटेल व परिवारजन ने इस अवसर पर सभी अतिथियों से सपरिवार उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने की अपील की है।

Leave a Comment