भारत-पाक तनाव के मद्देनज़र हरनौत में होटलों की सघन जांच, होटल संचालकों को दी गई सख्त हिदायतें

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
हरनौत । भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े सैन्य तनाव को देखते हुए देशभर में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। इसी क्रम में स्थानीय प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है। शनिवार को हरनौत थाना पुलिस द्वारा क्षेत्र के विभिन्न होटलों में सघन जांच अभियान चलाया गया।

थानाध्यक्ष अमरदीप कुमार ने स्वयं टीम के साथ ओयो होटल डिहरीगढ़, बाबा ढाबा होटल सहित कई होटलों की जांच की। जांच के दौरान होटल के पंजी रजिस्टर, मेहमानों के पहचान पत्र और सुरक्षा व्यवस्था की गहनता से समीक्षा की गई।

थानाध्यक्ष ने होटल संचालकों को निर्देश दिया कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के आने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें। उन्होंने यह भी कहा कि सभी आगंतुकों के आधार कार्ड या अन्य वैध पहचान पत्र की फोटोकॉपी लेना अनिवार्य होगा। साथ ही, आगंतुक का मोबाइल नंबर और अन्य विवरण होटल रजिस्टर में स्पष्ट रूप से दर्ज किया जाना चाहिए।

पुलिस द्वारा अचानक की गई इस कार्रवाई से असामाजिक तत्वों में हड़कंप मच गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि किसी भी तरह की गड़बड़ी से बचने और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह कदम एहतियातन उठाया गया है।

Leave a Comment