कन्या मध्य विद्यालय हरनौत में शिक्षा समिति सचिव चयन को लेकर बुलाई गई बैठक में हुआ हंगामा, एमडीएम योजना भी ठप

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
हरनौत । स्थानीय बाजार स्थित कन्या मध्य विद्यालय में शनिवार को विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव के चयन को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक की पहल विद्यालय की प्रधानाध्यापिका महारानी देवी ने की थी। उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार विद्यालय शिक्षा समिति के गठन की प्रक्रिया के तहत अभिभावकों और ग्रामीणों की उपस्थिति में सचिव के चयन के लिए बैठक बुलाई गई थी।

बैठक के दौरान जैसे ही समिति गठन की प्रक्रिया शुरू हुई, स्थानीय निवासी राजेश रंजन ने विद्यालय परिसर में हंगामा शुरू कर दिया। प्रधानाध्यापिका ने आरोप लगाया कि राजेश रंजन का विद्यालय से कोई सीधा संबंध नहीं है, फिर भी वे विद्यालय में आकर शिक्षकों के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं और अनावश्यक हस्तक्षेप करते हैं। उन्होंने बताया कि इस विषय में पूर्व में नालंदा के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर को भी लिखित शिकायत दी गई थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

विद्यालय में मिड-डे मील (एमडीएम) योजना 1 मई से बंद है, जिससे छात्र-छात्राओं की उपस्थिति पर प्रतिकूल असर पड़ा है। एमडीएम प्रभारी शंभू कुमार ने बताया कि सचिव का पद रिक्त होने के कारण भोजन वितरण कार्य बाधित है। सचिव चयन के लिए बैठक हुई है, जिसमें 60 से 70 लोग शामिल हुए। उन्होंने आश्वस्त किया कि जल्द ही समस्या का समाधान कर एमडीएम योजना फिर से शुरू कर दी जाएगी।

Leave a Comment