सूर्य जन कल्याण समिति ने 10 नवविवाहिताओं को विदाई सामग्री वितरित की

Written by Sanjay Kumar

Published on:

रंजीत कुमार
बिहारशरीफ(अपना नालंदा)।सूर्य जन कल्याण समिति द्वारा समाज सेवा की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए मंगलवार को विभिन्न क्षेत्रों की 10 नवविवाहिताओं को विदाई सामग्री वितरित की गई।

इस अवसर पर समिति की सचिव काजल कुमारी ने जानकारी दी कि संस्था का उद्देश्य गरीब एवं असहाय परिवारों की बेटियों को विवाह के उपरांत आवश्यक घरेलू सामग्री प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर जीवन की शुरुआत में सहयोग देना है।

वितरित सामग्री में एक बक्सा, गद्दा, रजाई, चादर, बेडशीट, साड़ियाँ, सिंगार सामग्री समेत अन्य आवश्यक घरेलू सामान शामिल थे।
सचिव ने बताया कि इससे पूर्व संस्था द्वारा सामूहिक विवाह का भी आयोजन किया गया था, जिसमें सभी नवविवाहित जोड़ों को विदाई सामग्री प्रदान की गई थी।

उन्होंने आगे बताया कि आगामी माह में संस्था द्वारा लगभग 51 नवविवाहिताओं को सामूहिक रूप से विदाई सामग्री वितरित करने की योजना बनाई गई है।

Leave a Comment