पूर्व जिला अध्यक्ष अरविंद प्रसाद सिंह की पुण्यतिथि पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अर्पित की श्रद्धांजलि

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
इस्लामपुर । इस्लामपुर प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में मंगलवार को बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं पूर्व जिला अध्यक्ष स्वर्गीय अरविंद प्रसाद सिंह की 15वीं पुण्यतिथि श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई।

कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय अरविंद प्रसाद सिंह के तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनके कार्यों को याद किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने उनके राजनीतिक जीवन पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि वे कांग्रेस पार्टी के समर्पित और वरिष्ठ नेता थे। वे हमेशा संगठन को मजबूत करने के लिए कार्य करते रहे और पार्टी के हर आंदोलन व कार्यक्रम में अग्रणी भूमिका निभाते थे।

पुण्यतिथि समारोह में प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष सर्वेश कुमार, अनुज कुमार, निरंजन मिश्रा, दीपू कुमार, रविंद्र कुमार, राजीव कुमार, सोनू कुमार, सानू कुमार सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Comment