घरेलू विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई को मारा चाकू, गंभीर हालत में बिहारशरीफ रेफर

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
थरथरी । अस्ता खरजमा गांव में शुक्रवार की रात एक घरेलू विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जब बड़े भाई ने छोटे भाई को चाकू मारकर घायल कर दिया। यह घटना रात करीब 9 बजे की है।

थरथरी थाना अध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा ने बताया कि अस्ता खरजमा गांव निवासी बबलू कुमार ने घरेलू विवाद के दौरान अपने छोटे भाई हिमांशु कुमार पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल हिमांशु कुमार को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से पीएचसी थरथरी लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बिहारशरीफ सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

घटना को लेकर घायल की पत्नी गुड़िया देवी ने थाने में चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें मुख्य आरोपी बबलू कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

Leave a Comment