बिहारशरीफ में मई दिवस पर मजदूर संगठनों ने फहराया लाल झंडा, सरकार की नीतियों का किया विरोध

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस (मई दिवस) के अवसर पर बिहारशरीफ स्थित बाजार समिति प्रांगण में इंजन रिक्शा चालक संघ और ठेला फुटपाथ वेंडर्स यूनियन की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें लाल झंडा फहराया गया।

झंडोत्तोलन इंजन रिक्शा चालक संघ के जिला सचिव एवं ठेला फुटपाथ वेंडर्स यूनियन के जिलाध्यक्ष किशोर साव ने किया।
इस मौके पर यूनियन के महासचिव एवं इंजन रिक्शा ठेला चालक संघ के जिलाध्यक्ष पाल बिहारी लाल ने कहा कि वर्तमान समय फासीवादी प्रवृत्तियों का दौर है, जिसमें मेहनतकशों और मजदूरों को प्राप्त अधिकारों में कटौती की जा रही है। उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए सरकार को हटाना मजदूरों, गरीबों और किसानों के हक की लड़ाई के लिए जरूरी है, और यह संघर्ष मिलकर करना होगा।

इस अवसर पर चंदन पासवान, प्रदीप कुमार, रालेन्द्र यादव, रांतोरा पासवान, कारू यादव, महादेव पासवान, वीरेन्द्र कुमार पासवान समेत कई लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment