अपना नालंदा संवाददाता
हरनौत। स्थानीय पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय (केवी) हरनौत परिसर में सोमवार को तीन दिवसीय 54वीं क्षेत्रीय खेल-कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता में 14 वर्ष एवं 17 वर्ष आयु वर्ग की बालिकाओं के बीच बास्केटबॉल मुकाबले खेले जा रहे हैं। उद्घाटन अवसर पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी दी गईं।
कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन हरेका के मुख्य कारखाना प्रबंधक एवं मुख्य अतिथि आर.आर. प्रताप ने दीप प्रज्वलन कर किया। केंद्रीय विद्यालय हरनौत के प्राचार्य सी.बी. कुमार ने जानकारी दी कि इस प्रतियोगिता में कुल 9 केंद्रीय विद्यालयों की बालिका टीमें भाग ले रही हैं। इनमें शामिल हैं —
- केवी कंकड़बाग (प्रथम पाली)
- केवी कंकड़बाग (द्वितीय पाली)
- केवी राऊ (पूसा)
- केवी बेली रोड (प्रथम पाली)
- केवी बेली रोड (द्वितीय पाली)
- केवी दानापुर
- केवी आरा
- केवी एनटीपीसी कहलगांव
प्राचार्य ने केंद्रीय विद्यालय हरनौत को संभागीय स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन स्थल बनाए जाने पर पटना संभाग के अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने प्रतिभागी खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ स्वस्थ प्रतिस्पर्धा में भाग लेने हेतु प्रेरित करते हुए कहा कि हार-जीत से ऊपर उठकर श्रेष्ठ प्रदर्शन और खेल भावना का परिचय देना चाहिए। उन्होंने महिलाओं की देशोत्थान में भागीदारी तथा खेलों के सर्वांगीण विकास में महत्व पर भी प्रकाश डाला।
प्रथम दिन के मुकाबले:
- राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय, पूसा (केवी) ने पीएम श्री केवी बेली रोड (द्वितीय पाली) को 12-03 से हराया।
- पीएम श्री केवी आरा ने पीएम श्री केवी दानापुर को 18-02 से पराजित किया।
- पीएम श्री केवी कंकड़बाग (प्रथम पाली) ने पीएम श्री केवी बेली रोड (प्रथम पाली) को 16-02 से हराया।
सेमीफाइनल मुकाबले आज (मंगलवार) खेले जाएंगे, जबकि फाइनल मुकाबला कल बुधवार को आयोजित होगा।
इस अवसर पर कक्षा 5वीं की छात्रा त्रिशा रानी को राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए मुख्य अतिथि श्री प्रताप ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
आयोजन समिति में योगदान:
बास्केटबॉल प्रतियोगिता के सफल आयोजन में आकाश सैनी (केवी किशनगंज), सोनू कुमार, राहुल कुमार तिवारी, अभिषेक कुमार, प्रेमानंद एवं हेमा खन्नी का विशेष योगदान रहा।
मौके पर कोचीन, आनंद प्रकाश, रमेश, नीरू, प्रवीण, अभिषेक, सौरभ, दीपक, अनुप्रिया, डॉ. अमिता, सूर्यकांत, ए.के. गौतम सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।




