अपना नालंदा संवाददाता
थरथरी। थरथरी बाजार में बाइक और मैजिक वाहन के बीच सटने को लेकर विवाद बढ़ गया, जिससे दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई। घटना के दौरान एक पक्ष ने एक ज्वेलरी की दुकान से एसिड फेंकने की कोशिश की, जिसके परिणामस्वरूप दोनों पक्षों के लोग जख्मी हो गए।
पार्टी के एक सदस्य मंगल कुमार ने थाने में आवेदन देकर निरंजन कुमार, अंकित कुमार और एक नाबालिग के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। वहीं, दूसरे पक्ष के निरंजन कुमार ने भी मंगल कुमार और गोलु कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
घटना के बारे में बताया गया कि मंगल कुमार की चचेरी बहन की शादी के अवसर पर मैजिक वाहन से सामान लाया जा रहा था। इसी दौरान मैजिक वाहन ने निरंजन कुमार की बाइक को सटाया, जिससे विवाद हुआ। विवाद बढ़ते ही मंगल कुमार अपने समर्थकों के साथ निरंजन के दुकान पर पहुंच गए, जहां दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई। इसी दौरान निरंजन कुमार ने अपनी ज्वेलरी दुकान से एसिड की बोतल निकालकर विपक्षी पर फेंकने की कोशिश की। हालांकि, एसिड की बोतल पकड़ने के प्रयास में दोनों पक्षों के लोग जख्मी हो गए।
थानाध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा ने बताया कि घटना में शामिल पांच आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दिया गया है।




