अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। न्यायालय के आदेश पर राजगीर पुलिस ने सोमवार को वाहन ऋण मामले में गारंटर को गिरफ्तार कर लिया, जबकि ऋण लेने वाला युवक फरार होने में सफल रहा। जानकारी के अनुसार वर्ष 2019 में कमल बीघा निवासी विक्रम कुमार ने चोलामंडलम फाइनेंस कंपनी से वाहन खरीदने के लिए 6.5 लाख रुपये का ऋण लिया था। इस ऋण में उसके पिता मिथिलेश सिंह ने गारंटर की भूमिका निभाई थी।
बताया गया कि विक्रम कुमार द्वारा लगातार किश्तों का भुगतान नहीं किया जा रहा था। कंपनी द्वारा कई बार नोटिस भेजे जाने के बावजूद ऋण चुकता नहीं किया गया। इसके बाद चोलामंडलम फाइनेंस कंपनी ने चार माह पूर्व कोलकाता न्यायालय में मामला दर्ज कराया था।
न्यायालय के आदेश पर राजगीर पुलिस ने सोमवार को कमल बीघा गांव में छापेमारी कर गारंटर मिथिलेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया। उन्हें कोलकाता न्यायालय में प्रस्तुत करने के लिए रवाना कर दिया गया है।
चोलामंडलम कंपनी के लीगल एडवाइजर आशु कुमार ने बताया कि फरार ऋणियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। जल्द ही अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी की जाएगी।




