लायंस क्लब ऑफ़ नालंदा और न्यूरो प्लस हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित निःशुल्क न्यूरो शिविर में 200 से अधिक मरीजों ने प्राप्त किया स्वास्थ्य लाभ

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा
बिहारशरीफ।लायंस क्लब ऑफ़ नालंदा और न्यूरो प्लस हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को आयोजित निःशुल्क मस्तिष्क, रीढ़ और नस रोग शिविर में भारी सफलता मिली। यह शिविर पीलर नंबर 57 के पास, एनएच 20, देवी सराय, बिहारशरीफ स्थित न्यूरो प्लस हॉस्पिटल में आयोजित किया गया, जिसमें 200 से अधिक मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया। इसे क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है।

हर महीने लगेगा शिविर, समय पर इलाज है हमारा लक्ष्य

शिविर के मुख्य चिकित्सक डॉ. लायन राजीव कुमार रंजन ने बताया, “हमारा मुख्य उद्देश्य लोगों को न्यूरोलॉजिकल बीमारियों के बारे में जागरूक करना और समय पर इलाज सुनिश्चित करना है। बिहार जैसे क्षेत्र में न्यूरो संबंधी रोगों का इलाज समय पर नहीं मिलने से मरीजों की हालत गंभीर हो जाती है। अब हम हर महीने ऐसे शिविर आयोजित करेंगे ताकि लोगों को अपने घर के पास ही विशेषज्ञ चिकित्सा मिल सके।”

मेदांता और एम्स का अनुभव लेकर बिहारशरीफ में कर रहे सेवा

डॉ. लायन राजीव कुमार रंजन, जो मेदांता हॉस्पिटल, गुड़गांव और आईजीआईएमएस पटना के पूर्व न्यूरो सर्जन रह चुके हैं, पिछले तीन वर्षों से बिहारशरीफ में न्यूरो प्लस हॉस्पिटल के माध्यम से सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने कहा, “मैंने देखा कि यहां के लोग मामूली न्यूरो समस्याओं के लिए भी पटना या दिल्ली जाने को मजबूर हैं। मैंने अपने अनुभव का उपयोग स्थानीय स्तर पर करने का निर्णय लिया ताकि गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को भी उच्च स्तरीय चिकित्सा मिल सके।”

उन्नत जांच सुविधाएं रहीं शिविर की विशेषता

शिविर में मरीजों की बायोथेसियोमीटर द्वारा निःशुल्क जांच, BMD जांच और अन्य परीक्षण किए गए। विशेष बात यह रही कि शिविर में दवाइयों पर 20%, ब्लड जांच पर 50% और CT स्कैन एवं X-ray पर 40% की छूट प्रदान की गई, जिससे मरीजों को आर्थिक राहत मिली।

इस अवसर पर शिविर में ब्रेन ट्यूमर, स्ट्रोक, सिरदर्द, माइग्रेन, मिर्गी, हाइड्रोसेफलस, स्पाइनल इंजरी और स्लिप डिस्क जैसी गंभीर समस्याओं से पीड़ित मरीजों की जांच की गई और उन्हें विशेषज्ञ परामर्श दिया गया।

स्थानीय निवासियों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह शिविर आमजन के लिए वरदान साबित हुआ है। लायंस क्लब के अध्यक्ष रवि शंकर गुप्ता ने बताया कि समाजसेवा की इस पहल को वे निरंतर जारी रखेंगे और लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

क्लब के सदस्यों ने निभाया अहम भूमिका

आयोजित शिविर में मरीजों की मदद के लिए लायंस क्लब ऑफ़ नालंदा के अध्यक्ष लायन रवि शंकर गुप्ता, सचिव प्रमोद कुमार, कोषाध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष प्रोफेसर संजय कुमार, मुकेश कुमार मेहता, प्रहलाद कुमार, धर्मेंद्र कुमार, राज रोशन जी, रवि कुमार, मोहम्मद काजाफी भाई, विशाल रंजन, प्रदीप कुमार, भोला प्रसाद, अक्षय कुमार और अन्य क्लब के सदस्य तथा न्यूरो प्लस हॉस्पिटल की पूरी टीम शामिल रही।

Leave a Comment