आतंकवाद के खिलाफ फूटा आक्रोश
अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ।जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के विरोध में बिहारशरीफ के विभिन्न निजी स्कूलों में छात्रों और शिक्षकों ने एकजुट होकर आक्रोश व्यक्त किया। बिहार सरकार प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के आह्वान पर शनिवार को सभी स्कूलों में विद्यार्थियों और शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर शोक व्यक्त किया तथा आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ मौन रोष प्रदर्शन किया।

इसी कड़ी में कल्याणपुर स्थित एजुकेशन पॉइंट पब्लिक स्कूल में भी विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल परिसर में एक विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की गई, जिसमें दिवंगत लेफ्टिनेंट विनय नरवाल सहित अन्य शहीदों और मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उपस्थित छात्रों और शिक्षकों ने दो मिनट का मौन रखकर गहरी संवेदनाएं प्रकट की।
कार्यक्रम के दौरान सभी ने एक स्वर में आतंकवाद के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की और पाकिस्तान की नापाक हरकतों की तीखी निंदा की। साथ ही शहीदों के परिजनों को इस अपूरणीय क्षति को सहने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना भी की गई।
शिक्षकों ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए देशप्रेम, राष्ट्रीय एकता और आतंकवाद के खिलाफ सतर्कता का संदेश दिया। स्कूल प्रशासन की ओर से कहा गया कि इस प्रकार के हमले हमारे देश की एकता और अखंडता को चुनौती देने की कोशिश हैं, जिनका मुकाबला पूरे देश को एकजुट होकर करना होगा।
कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों ने यह संकल्प भी लिया कि वे राष्ट्र की रक्षा और समृद्धि के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।




