सिलाव पुलिस ने ‘बेबी बर्थ एग्रीमेंट’ के नाम पर ठगी करने वाले दो साइबर अपराधियों को दबोचा

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ।बेबी बर्थ एग्रीमेंट’ के नाम पर सोशल मीडिया के जरिए लोगों से साइबर ठगी करने वाले दो युवकों को सिलाव थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई राजगीर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित विशेष टीम द्वारा 25/26 अप्रैल, 2025 की रात को की गई।

पुलिस को सूचना मिली थी कि सिलाव थाना क्षेत्र के कदमतर गांव में कुछ लोग ‘बेबी बर्थ एग्रीमेंट’ के नाम पर साइबर ठगी कर रहे हैं। सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस टीम ने कदमतर गांव में घेराबंदी कर छापेमारी की और दो युवकों को धर दबोचा।

पकड़े गए युवकों के मोबाइल, व्हाट्सएप चैट और ईमेल की जांच में खुलासा हुआ कि दोनों युवक फेसबुक पर ‘बेबी बर्थ एग्रीमेंट’ के फर्जी विज्ञापन पोस्ट करते थे। विज्ञापन में लड़की की फोटो लगाकर यह दावा किया जाता था कि जो पुरुष उस महिला से बच्चा पैदा करेगा, उसे 10 लाख रुपये इनाम में दिए जाएंगे। इस झांसे में आकर लोग कमेंट बॉक्स में अपना नंबर डालते थे। इसके बाद ठग व्हाट्सएप पर संपर्क कर ‘रजिस्ट्रेशन’ और ‘वेरिफिकेशन’ के नाम पर फर्जी दस्तावेज भेजते थे और पीड़ितों से पैसे ठगते थे।

गिरफ्तारी के बाद दोनों के घर की विधिवत तलाशी ली गई, जिसमें विभिन्न कंपनियों के सात मोबाइल फोन और दो सिम कार्ड बरामद किए गए। बरामद सामानों में एक एडीकॉम कंपनी का कीपैड मोबाइल, एक बंद स्थिति में ओनेमी MINI10 मॉडल का मोबाइल, एक रियलमी कंपनी का एंड्रॉयड मोबाइल, एक वनप्लस कंपनी का मोबाइल, एक वीवो कंपनी का मोबाइल, एक गामा कंपनी का कीपैड मोबाइल तथा एयरटेल कंपनी के दो सिम कार्ड शामिल हैं।

गिरफ्तार युवकों की पहचान टनटन कुमार, पिता सुरेन्द्र सिंह, ग्राम कदमतर, थाना सिलाव, जिला नालंदा तथा सचिन कुमार, पिता अभय कुमार, ग्राम कदमतर, थाना सिलाव, जिला नालंदा के रूप में हुई है।

इस संबंध में सिलाव थाना में कांड संख्या 124/25, दिनांक 26.04.2025 को भारतीय दंड संहिता की धारा 318(4)/319(2)/338/340(2)/61(2)/3(5) बीएनएस एवं आईटी एक्ट की धारा 66 (C)/(D) के तहत मामला दर्ज किया गया है। दोनों आरोपियों के आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है।

छापेमारी टीम मे सुनील कुमार सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, राजगीर,पुअनि. मो० इरफान खान, थानाध्यक्ष, सिलाव थाना,पुअनि. निशी कुमार, थानाध्यक्ष, नालंदा थाना,पु.अ.नि. रंजीत कुमार राय, सिलाव थाना,पु.अ.नि. आदित्य कुमार, सिलाव थाना
तथा सिलाव थाना के अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

Leave a Comment