अपना नालंदा संवाददाता
हरनौत । स्थानीय प्रखंड के छतियाना गांव स्थित ठाकुरबाड़ी परिसर में आयोजित 24 कुण्डीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ के दूसरे दिन शनिवार को पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा। इस अवसर पर वैदिक विद्वानों ने विधिपूर्वक 33 कोटी देवी-देवताओं का आवाहन कर वातावरण को पवित्र बना दिया।
संध्या बेला में शांतिकुंज, हरिद्वार से पधारे टोली नायक श्रीनिवास तिवारी ने कथा और प्रवचन के माध्यम से श्रद्धालुओं को जीवन जीने की कला और गायत्री माता की महिमा का विस्तृत ज्ञान कराया। अपने प्रवचन में उन्होंने बताया कि किस प्रकार गायत्री महाविद्या से जुड़कर मनुष्य अपनी प्राणचेतना और आंतरिक ऊर्जा को सशक्त बना सकता है। उन्होंने सरल विधि से जीवन को ऊर्जावान और संतुलित बनाए रखने के उपाय बताए। साथ ही गृहस्थ आश्रम में सामंजस्य स्थापित करने पर भी विस्तार से प्रकाश डाला।
संध्या के समय बड़ी संख्या में श्रद्धालु कथा स्थल पर पहुंचे और श्रीनिवास तिवारी के प्रवचनों का लाभ उठाया। पूरा माहौल मंत्रोच्चार, दीपों की रोशनी और श्रद्धा से ओत-प्रोत हो गया।
कार्यक्रम के आयोजकों ने बताया कि रविवार को देव पूजन, गायत्री महायज्ञ, विविध संस्कारों के साथ युग संगीत, प्रवचन एवं विराट दीप महायज्ञ का आयोजन होगा।
इस आयोजन को सफल बनाने में अजय सिंह, विनय कुमार, मुकेश कुमार सहित समस्त प्रज्ञा मंडल के सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।




