हरनौत में दिनदहाड़े फायरिंग, वृद्ध घायल, पटना रेफर

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
हरनौत ।हरनौत थाना क्षेत्र के चंडी रोड स्थित पोरई बायपास मोड़ पर शनिवार दोपहर करीब साढ़े ग्यारह बजे बदमाशों ने दिनदहाड़े फायरिंग कर दी। इस घटना में एक वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल की पहचान चंडी थाना क्षेत्र के घोड़हरी गांव निवासी मधुसूदन यादव के रूप में हुई है।

Firing in broad daylight in Harnaut, old man injured, referred to Patna

घटना की सूचना मिलते ही हरनौत पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। जानकारी के मुताबिक, मधुसूदन यादव ऑटो (टेम्पो) से अपने गांव घोड़हरी से हरनौत बाजार जा रहे थे। जैसे ही वे पोरई चौक बायपास के पास पहुंचे, गांव के ही बदमाशों ने ऑटो को रोककर उन पर गोली चला दी। गोली उनके पेट में लगी।

गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और उन्हें तत्काल इलाज के लिए कल्याणविगहा रेफरल अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया।

घायल मधुसूदन यादव ने बताया कि गांव में पहले से ही उनके गोतिया (परिवार के अन्य सदस्य) के साथ कारू चौहान और रुदल चौहान का विवाद चल रहा था। इसी विवाद के दौरान होली के समय रुदल यादव के पुत्र की हत्या भी हुई थी, जिससे इस हमले को जोड़कर देखा जा रहा है। मधुसूदन यादव ने आरोप लगाया कि उनके गांव के कारू चौहान के पुत्र श्रीनिवास चौहान और रुदल चौहान के पुत्र संदीप चौहान ने उन पर फायरिंग की।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आपसी रंजिश का प्रतीत हो रहा है। अपराधियों ने तीन राउंड फायरिंग की थी, जिसमें एक गोली मधुसूदन यादव के पेट में लगी। घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद किया गया है, जिसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जा रहा है।

एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। घायल की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।

Leave a Comment