अपना नालंदा संवाददाता हिलसा ।नगर परिषद हिलसा अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय परिसर, प्रखंड कार्यालय हिलसा में शनिवार को स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं और आम जनमानस में स्वच्छता के प्रति चेतना जागृत करना था। कार्यक्रम का थीम था— “सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ”, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत समाजसेवी डॉ. आशुतोष कुमार मानव द्वारा की गई।
इस दौरान वीणा कुमारी ने प्रेरणादायक स्वच्छता गीत प्रस्तुत किए और विद्यार्थियों के साथ मिलकर गगनभेदी नारे लगाए। उन्होंने प्लास्टिक का प्रयोग न करने का संदेश भी दिया।कार्यक्रम में प्रश्नोत्तरी, परिचर्चा, चेतना सत्र और संकल्प सभा का आयोजन किया गया, जिसमें वक्ताओं ने गीले और सूखे कचरे के पृथक्करण की उपयोगिता पर विस्तृत चर्चा की।
उन्होंने कहा कि हिलसा को स्वच्छ तभी बनाया जा सकता है जब प्रत्येक नागरिक अपनी जिम्मेदारी समझे और स्वच्छता में भागीदारी निभाए। बच्चों को प्रेरित किया गया कि वे अपने अभिभावकों को भी स्वच्छता के लिए जागरूक करें।
वक्ताओं ने महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को याद करते हुए कहा कि बापू ने स्वच्छता को समाज सुधार का मूल मंत्र बताया था, जिसे साकार करने की दिशा में हर नागरिक को प्रयास करना चाहिए।इस अवसर पर बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय आने की प्रेरणा दी गई। कार्यक्रम में अशोक कुमार विद्यार्थी, राकेश चौहान, दरख़ासा बानो, नेहा भारती सहित विद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।




