अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ।बिहारशरीफ में लगातार बढ़ती गर्मी और लू के प्रकोप को देखते हुए नगर निगम ने आम लोगों के लिए राहत भरी पहल की है। शहर के विभिन्न प्रमुख स्थलों पर राहगीरों को ठंडा पानी उपलब्ध कराने हेतु प्याऊ (जलसेवा केंद्र) की व्यवस्था की गई है।
नगर निगम की इस पहल का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी व्यक्ति प्यास से परेशान न हो और सभी को आसानी से शीतल पेयजल मिल सके। नगर निगम द्वारा संचालित प्याऊ निम्नलिखित स्थानों अम्बेर चौक,नालंदा समाहरणालय
,एतवारी मोड़, रामचंद्रपुर बस स्टैंड,सरकारी बस स्टैंड, रांची रोड,नगर निगम कार्यालय परिसर,पोस्ट ऑफिस मोड़,हॉस्पिटल चौक,भैंसासुर मोड़ तथा खंदक पर पर लगाए गए हैं।
स्थानीय लोगों ने नगर निगम की इस पहल की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि आने वाले दिनों में अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर भी इसी तरह की व्यवस्था की जाएगी। नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि गर्मी के मौसम में यह सेवा पूरे मई-जून तक निरंतर जारी रहेगी।




