राजद सदस्यता शिविर: आतंकवाद की निंदा और पार्टी की योजनाओं पर चर्चा

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता बिहारशरीफ। शुक्रवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सदस्यता शिविर का आयोजन वरादरी मोहल्ले में किया गया, जिसकी अध्यक्षता मोहम्मद नेरूल होंदा ने की।

इस शिविर में राजद के वरिष्ठ नेता अनिल कुमार अकेला ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर गहरी चिंता व्यक्त की और केंद्र सरकार से इस पर जवाब तलब किया।

श्री अकेला ने कहा कि कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में 27 भारतीय नागरिकों की जान गई, जो मानवता पर कायराना हमला है। उन्होंने कहा कि कश्मीर हिंदुस्तान का स्वर्ग है और वहां होने वाली घटना ने न सिर्फ वहां के व्यवसायियों को बल्कि पर्यटन उद्योग को भी भारी नुकसान पहुँचाया है।

व्यापारियों का व्यवसाय चौपट हो चुका है और वहां के लोग अब अपने-अपने राज्यों में पलायन करने लगे हैं।उन्होंने केंद्र सरकार के गृह मंत्री अमित शाह से सवाल किया कि देश की सीमा की सुरक्षा की जिम्मेदारी क्या खुफिया तंत्र ठीक से निभा रहा है?

श्री अकेला ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार को यह बताना होगा कि व्यवसायियों के नुकसान के लिए कौन जिम्मेदार है।राजद नेता ने यह भी कहा कि आतंकवादियों को जड़ से समाप्त किया जाना चाहिए, और अगर ऐसा नहीं हुआ तो जनता इसे माफ नहीं करेगी।

इस अवसर पर पवन यादव (जिला महासचिव) ने कहा कि पार्टी का सदस्यता अभियान बिहार में चल रहा है और इसके तहत महिला सुरक्षा के लिए 2500/- रुपए माय बहन योजना, 1500/- वृद्धा पेंशन, और 200 यूनिट बिजली फ्री देने का वादा किया गया है, अगर राजद की सरकार बनती है।

सदस्यता शिविर में विनोद यादव (जिला कोषाध्यक्ष), मोहम्मद रिन्टु खान (युवा महानगर अध्यक्ष), हिमांशु कुमार (जिला युवा मीडिया प्रभारी), मुकेश कुमार मोदी, लड्डू यादव, पवन यादव, पंकज यादव, प्रमोद कुमार गुप्ता, रंजीत कुमार अकेला, और गोपाल साहू सहित अन्य स्थानीय नेता सक्रिय रूप से उपस्थित थे।

Leave a Comment