हजारों आवेदन लंबित, आवेदक हो रहे परेशान
अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। नालंदा जिला परिवहन कार्यालय में सवा माह से ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन रजिस्ट्रेशन और परमिट बनाने जैसे महत्वपूर्ण कार्य पूरी तरह ठप पड़े हैं। इसका कारण यह है कि पूर्व डीटीओ अनिल कुमार दास को आय से अधिक संपत्ति के मामले में विभागीय कार्रवाई के बाद पद से हटा दिया गया था, लेकिन अब तक उनके स्थान पर नए डीटीओ की नियुक्ति नहीं हो सकी है।
परिणामस्वरूप परिवहन कार्यालय में सिर्फ अत्यावश्यक फाइल कार्य ही हो रहा है, जबकि लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन जैसे दैनिक कार्य ठप हैं। विभागीय आंकड़ों के अनुसार, इस दौरान वाहन रजिस्ट्रेशन के लगभग 3,000 और ड्राइविंग लाइसेंस के 1,000 से अधिक आवेदन लंबित हो गए हैं।
हालांकि सहायक डीटीओ की तैनाती है, लेकिन उन्हें लॉगिन पासवर्ड उपलब्ध नहीं कराए गए हैं। चूंकि परिवहन विभाग के ऑनलाइन सिस्टम में कार्य केवल डीटीओ के नाम से जारी लॉगिन पासवर्ड से ही संभव होता है, इसलिए अन्य अधिकारी चाहकर भी कोई प्रक्रिया पूरी नहीं कर पा रहे हैं।
इस स्थिति से आम लोग काफी परेशान हैं। आवश्यक दस्तावेजों की अनुपलब्धता के कारण वाहन खरीदने या ड्राइविंग लाइसेंस की वैधता बढ़ाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। कार्यालय में आए लोग रोज़ाना चक्कर काटने को विवश हैं।
स्थानीय लोगों ने परिवहन विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द नालंदा में डीटीओ की नियुक्ति कर कार्यों को सुचारू रूप से शुरू कराया जाए, ताकि जनता को राहत मिल सके।




