आतंक के खिलाफ एकजुट हुआ बिहारशरीफ: इंडिया गठबंधन ने निकाला कैंडल मार्च, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ ।जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों की आत्मा की शांति के लिए शुक्रवार की शाम नालंदा जिला इंडिया गठबंधन के तत्वावधान में बिहारशरीफ नगर में एक कैंडल मार्च निकाला गया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में गठबंधन के नेता, कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

कैंडल मार्च की शुरुआत शहर के गांधी मैदान से हुई, जो प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए समाहरणालय मोड़ तक पहुंचा। मार्च के दौरान सभी प्रतिभागियों ने मोमबत्तियां जलाकर दिवंगतों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की और दो मिनट का मौन रखकर उनके आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। साथ ही आतंकवादी हमले की तीव्र निंदा की गई और केंद्र सरकार से आतंकवाद के खिलाफ कड़े कदम उठाने की मांग की गई।

इस मौके पर इंडिया गठबंधन के प्रमुख नेताओं में सुनील साव, मोहम्मद हैदर आलम, नरेश प्रसाद अकेला, सत्येंद्र बिंद, सुनील यादव, राजकिशोर प्रसाद, विनोद रजक, पप्पू यादव, दीपक कुमार सिंह, मनोज यादव, धनंजय प्रसाद, अनिल अकेला, महेश यादव, विनोद प्रसाद, पवन यादव, गोलू यादव, मंटू प्रसाद, अनिल पटेल सहित हजारों कार्यकर्ता और आम नागरिक उपस्थित रहे।

नेताओं ने कहा कि देश को एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ खड़ा होना होगा। पहलगाम जैसी घटनाएं राष्ट्रीय सुरक्षा को चुनौती देती हैं और इन्हें किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

कार्यक्रम के अंत में सभी ने एकजुट होकर यह संकल्प लिया कि देश की एकता, अखंडता और शांति को बनाए रखने के लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे।

Leave a Comment