पानी के लिए त्राहिमाम: एक महीने से सूखे हैं नल, नाराज ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता नगरनौसा ।नगरनौसा प्रखंड के वार्ड संख्या 3 एवं 11 में पिछले एक माह से पेयजल आपूर्ति पूरी तरह ठप है, जिससे नाराज ग्रामीणों ने शुक्रवार को चंडी-दनियावां मुख्य मार्ग (एनएच-431) को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर आगजनी करते हुए प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और शीघ्र जलापूर्ति बहाल करने की मांग की।ग्रामीण अरुण कुमार, धर्मेंद्र पासवान, विश्वानंद यादव, लाल बाबू यादव, गौरव ठाकुर, बीड़ी यादव, राजीव राम, इंद्र यादव, जयनंदन पासवान,

सूरज पासवान सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि पिछले एक महीने से नल-जल योजना के तहत पानी की सप्लाई पूरी तरह बंद है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में कई बार जनप्रतिनिधियों एवं विभागीय अधिकारियों से गुहार लगाई गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

ग्रामीणों का कहना है कि वार्ड में एक भी चापाकल नहीं है, जिससे हालात और भी गंभीर हो गए हैं। सक्षम परिवारों ने अपने घरों में निजी बोरिंग करवा लिया है, लेकिन गरीब परिवारों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है।

कई बार जब वे दूसरों के यहां पानी भरने जाते हैं तो अपमानजनक व्यवहार का सामना करना पड़ता है।प्रदर्शन के चलते मार्ग पर आवागमन घंटों बाधित रहा, जिससे यात्रियों को भी भारी परेशानी हुई। सूचना मिलते ही पुलिस एवं प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया।

इस संबंध में नगरनौसा प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) प्रेम राज ने बताया कि पीएचईडी के अभियंता को निर्देश दिया गया है कि जल्द से जल्द जलापूर्ति बहाल की जाए। उन्होंने आश्वासन दिया कि समस्या के स्थायी समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो वे और उग्र आंदोलन करेंगे।

Leave a Comment