फीलमची भोजपुरी की तीसरी ओरिजिनल फिल्म ‘क्यूँकि… हर एक सास ज़रूरी होती है’ का वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर 26 अप्रैल को

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। भोजपुरी सिनेमा प्रेमियों के लिए एक खास तोहफा लेकर आ रहा है फीलमची भोजपुरी चैनल। अपने पाँचवें स्थापना वर्ष के उपलक्ष्य में ‘5 साल – महा धमाल’ सेलिब्रेशन के तहत चैनल अपनी तीसरी ओरिजिनल फिल्म ‘क्यूँकि… हर एक सास ज़रूरी होती है’ का वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर 26 अप्रैल को exclusively फीलमची भोजपुरी पर करने जा रहा है।

इस पारिवारिक कॉमेडी फिल्म की कहानी हास्य, भावनाओं और रिश्तों की अनोखी बुनावट के साथ दर्शकों के दिल को छूने वाली है। इससे पूर्व फीलमची की दो ओरिजिनल हिट फिल्में—‘सास कमाल, बहू धमाल’ और ‘बड़की भाभी’—भोजपुरी दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय रही हैं।

फिल्म की कहानी:
यह कहानी ‘मौसम’, एक पढ़ी-लिखी और समझदार बहू, तथा उसकी सास ‘धनेश्वरी’ के इर्द-गिर्द घूमती है। धनेश्वरी एक चालाक और असुरक्षित स्वभाव की महिला है, जबकि मौसम अक्सर अपनी दिवंगत दादी सास की तस्वीर से मन की बातें करती है। एक दिन दादी सास की आत्मा मौसम के शरीर में प्रवेश कर जाती है ताकि वह अपने अधूरे ‘सास धर्म’ को पूरा कर सके। यहीं से शुरू होती है एक अनोखी, मजेदार और भावनात्मक यात्रा, जो हर दर्शक को बांध कर रखेगी।

फिल्म में अपर्णा मलिक और लाडो मधेसिया ने प्रमुख भूमिकाएं निभाई हैं, जबकि वरिष्ठ कलाकार जे. नीलम भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगी। लाडो मधेसिया का कहना है, “फीलमची की हर फिल्म मनोरंजन के साथ-साथ समाज को सोचने पर भी मजबूर करती है। यह फिल्म भी एक हँसी-खुशी भरा पारिवारिक अनुभव है।”

वहीं जे. नीलम ने कहा, “यह फिल्म महिलाओं के आपसी संबंधों को एक नई दृष्टि से प्रस्तुत करती है। मुझे खुशी है कि मैं इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट का हिस्सा बनी।”

प्रतियोगिता भी बना रही है फिल्म को खास:
फिल्म के साथ-साथ फीलमची पर आयोजित ‘क्यूँकि हर एक सास प्रतियोगिता’ के विजेताओं की घोषणा भी 26 अप्रैल को की जाएगी। इस प्रतियोगिता में देशभर से हजारों प्रविष्टियाँ आईं, जिसमें प्रतिभागियों ने अपने मजेदार वीडियो के माध्यम से बताया कि उनकी सास उनके लिए क्यों खास हैं। ये वीडियो फिल्म के प्रसारण के दौरान ऑन-एयर किए जाएंगे।

तो तैयार हो जाइए 26 अप्रैल को, एक हँसी, रिश्तों और भावनाओं से भरी इस अनोखी फिल्म का आनंद लेने के लिए – सिर्फ फीलमची भोजपुरी पर।

Leave a Comment