लच्छू बिगहा गांव में हथियारबंद नकाबपोशों का आतंक: दंपती को बंधक बनाकर डकैती, विरोध पर मारपीट

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
नगरनौसा। नगरनौसा थाना क्षेत्र के लच्छू बिगहा गांव में गुरुवार की रात तीन नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने दो अलग-अलग घरों में घुसकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने पहले एक दंपती को बंधक बनाया और फिर विरोध करने पर मारपीट भी की।

घटना की शुरुआत गांव के रामाधीन प्रसाद के घर से हुई। बदमाशों के घर में घुसने की आवाज सुनकर जब परिवार के लोग जागे, तो बदमाशों ने हथियार के बल पर उन्हें अपने कब्जे में ले लिया। इस दौरान उन्होंने रामाधीन प्रसाद के साथ बंदूक की कुंदा से मारपीट की, जिससे वे घायल हो गए।

बदमाश रामाधीन प्रसाद के घर से करीब 10 हजार रुपये नकद, सोने का हार, चांदी की पायल, चांदी का कटोरा, महंगे कपड़े और कासा व पीतल के बर्तन लेकर फरार हो गए। इसके बाद बदमाश बगल में स्थित सुखसागर प्रसाद के घर में भी घुसे और वहां से 25 हजार रुपये नकद, महत्वपूर्ण कागजात, एक साइकिल तथा अन्य घरेलू सामान लूट लिया।

घटना की सूचना मिलते ही नगरनौसा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। प्रभारी डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि बदमाशों की संख्या तीन थी और सभी नकाबपोश थे। पुलिस तकनीकी अनुसंधान के माध्यम से बदमाशों की पहचान व गिरफ्तारी में जुटी हुई है।

गांव में इस डकैती की घटना के बाद से दहशत का माहौल है। पीड़ित परिवारों ने प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है ताकि लोगों का विश्वास बहाल हो सके।

Leave a Comment