अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। जिलाधिकारी शशांक शुभंकर द्वारा शुक्रवार को समाहरणालय परिसर में आयोजित दैनिक जनता दरबार में जिले भर से आए 23 फरियादियों की समस्याएं सुनी गईं। समस्याओं के त्वरित निष्पादन हेतु जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जनता दरबार में एक आवेदक ने स्वच्छता पर्यवेक्षक की अवैध बहाली का मामला उठाया। इस पर जिलाधिकारी ने उप विकास आयुक्त, नालंदा को मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
एक अन्य आवेदन में मध्य विद्यालय भतहर में छात्र-छात्राओं को शिक्षा से वंचित किए जाने का मुद्दा उठाया गया। जिलाधिकारी ने इस मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी, नालंदा को जांच कर शीघ्र समाधान का निर्देश दिया।
विकलांग पेंशन और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर निर्माण से संबंधित एक शिकायत पर जिलाधिकारी ने सहायक निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तिकरण एवं उप विकास आयुक्त, नालंदा को निर्देशित किया कि वे उक्त मामले का यथाशीघ्र समाधान सुनिश्चित करें।
गैरमजरुआ आम जलसंचय भूमि पर अतिक्रमण हटाकर पानी की निकासी के लिए पक्का नाला निर्माण की मांग पर जिलाधिकारी ने अपर समाहर्ता एवं जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।
रास्ता एवं दरवाजा खोलने से संबंधित विवाद पर प्रभारी पदाधिकारी, जिला राजस्व शाखा, अंचलाधिकारी एकंगरसराय तथा थानाध्यक्ष एकंगरसराय को निर्देशित किया गया कि वे मौके पर जाकर स्थिति की जांच करें और समाधान सुनिश्चित करें।
इसके अतिरिक्त अन्य आवेदनों पर भी जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जनहित से जुड़ी शिकायतों का गंभीरता से संज्ञान लें और शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करें।
जनता दरबार में फरियादियों ने अपनी समस्याएं खुलकर रखीं, जिन पर प्रशासन ने तत्परता से संज्ञान लिया।




