कश्मीर में हिंदू पर्यटकों की हत्या के विरोध में बिहारशरीफ में कैंडल मार्च, पाकिस्तान पर कड़ी कार्रवाई की मांग

Written by Sanjay Kumar

Published on:

रंजीत कुमार
बिहारशरीफ (अपना नालंदा)। कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष हिंदू पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए गुरुवार को बिहारशरीफ में विभिन्न संगठनों द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया। यह मार्च शहर के विभिन्न मार्गों से होकर शहीद हरदेव चौक पर समाप्त हुआ, जहां लोगों ने आतंकवाद के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन में भाग ले रहे रोटेरियन राजा बाबू और बैंककर्मी रंजीत सिंह ने कहा कि यह मार्च उन निर्दोष हिंदू पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने के साथ-साथ पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों को चेतावनी देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि वीर सैनिकों को आतंकवादियों के खिलाफ खुली कार्रवाई की अनुमति दी जाए और पाकिस्तान को उसकी कायराना हरकत का माकूल जवाब दिया जाए।

प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने कहा कि पूरे देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है और अब समय आ गया है कि आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक युद्ध छेड़ा जाए। उन्होंने कहा कि देश की एकता और अखंडता को सुरक्षित रखने के लिए हर नागरिक को जागरूक होकर आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होना होगा।

प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि निर्दोष नागरिकों की हत्या का बदला जल्द से जल्द लिया जाए और आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने के लिए ठोस कार्रवाई की जाए।

Leave a Comment