पहलगाम आतंकी हमले को लेकर नालंदा चैंबर ऑफ कॉमर्स ने जताया विरोध

Written by Sanjay Kumar

Published on:

कैंडल मार्च निकाल केंद्र सरकार से मांगा जवाब

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में नालंदा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने गुरुवार को बिहारशरीफ में कैंडल मार्च निकालकर विरोध दर्ज कराया। चैंबर के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार ‘अकेला’ ने हमले को मानवता पर कायराना हमला करार देते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी।

उन्होंने कहा कि निहत्थे और निर्दोष पर्यटकों पर आतंकियों द्वारा की गई गोलीबारी ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि पहलगाम जैसे पर्यटन स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था क्यों नाकाफी थी? जहां भारी संख्या में पर्यटक आते हैं, वहां पर्याप्त सुरक्षा बल क्यों नहीं तैनात थे?

उन्होंने केंद्र सरकार की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के नाम पर किए जाने वाले दावों की पोल इस हमले ने खोल दी है। उन्होंने केंद्र से मांग की कि इस हमले के दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।

इस कैंडल मार्च में जवाहरलाल गांधी, राजकुमार, संजीत कुमार गुप्ता, कुणाल वर्मा, डॉ. विपिन कुमार सिन्हा, सुरेश बाबू, शिवरतन प्रसाद, श्याम कुमार गुप्ता, रंजीत कुमार अकेला, हिमांशु गुप्ता, सच्चिदानंद प्रसाद, रंजय सिंह, डॉ. मनीष चंद्र, बबलू गुप्ता, भोला कुशवाहा, शिवकुमार गुप्ता, डॉ. अनिल कुमार, सोनू गुप्ता समेत बड़ी संख्या में व्यवसायी शामिल हुए।

Leave a Comment