डीडीसी की अध्यक्षता में सात निश्चय पार्ट-2 योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ ।गुरुवार को उप विकास आयुक्त श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभागार में “सात निश्चय पार्ट-2” योजनाओं की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में संबंधित विभागों के पदाधिकारियों के साथ योजना के विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

उप विकास आयुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत लाभुकों की लंबित ऋण किश्तों का जल्द भुगतान सुनिश्चित किया जाए। मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना के अंतर्गत विशेष अभियान चलाकर अधिक से अधिक युवाओं को लाभान्वित किया जाए। साथ ही, कुशल युवा कार्यक्रम में युवाओं को प्राथमिकता के आधार पर प्रशिक्षण देना सुनिश्चित करें।

उन्होंने ‘हर घर नल का जल’ योजना (ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में) को शत-प्रतिशत क्रियाशील बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी गांवों में लक्ष्यानुसार सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने की दिशा में तेजी लाने की बात कही।

साथ ही, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन, कचरा संग्रहण व्यवस्था तथा वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट को प्रभावी ढंग से क्रियाशील रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

बैठक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, डीआरसीसी प्रबंधक के साथ-साथ शिक्षा, जल संसाधन, लघु सिंचाई, मनरेगा सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment