अपना नालंदा संवाददाता
इस्लामपुर ।जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार की शाम इस्लामपुर बाजार में राजनीतिक कार्यकर्ताओं और सामाजिक संगठनों ने संयुक्त रूप से कैंडल मार्च निकाला। यह मार्च इस्लामपुर नगर के पक्की तालाब से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार होते हुए गया रोड स्थित के.बी. चौक पर पहुंचा, जहां उपस्थित लोगों ने शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
कैंडल मार्च में शामिल लोग हाथों में जलती मोमबत्तियां लिए ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ और ‘आतंकवाद मुर्दाबाद’ जैसे नारे लगाते रहे। वक्ताओं ने कहा कि इस बर्बर आतंकी हमले की जितनी निंदा की जाए, वह कम है। उन्होंने हमले में मारे गए निर्दोष 27 लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमला पूरे देश को झकझोर देने वाला है।
लोगों ने केंद्र सरकार से आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए पूरे देश को एकजुट होकर प्रयास करना होगा।
कैंडल मार्च में भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह यादव, भाजपा जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र गोप, बीस सूत्री सदस्य उजाला कुमार सोनी, विजय विश्वकर्मा, सत्येंद्र माथुरी, राजेश खन्ना, नीरज कुमार, टिंकू कुमार यादव, जयश्री चतुर्वेदी बाबा, चिंता देवी, सतीश चंद्र बसु समेत कई कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग शामिल थे।




