पाकिस्तान पर भारत की कूटनीतिक स्ट्राइक, सिंधु जल समझौते पर रोक ऐतिहासिक फैसला : अमरेश कुमार

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने त्वरित और कड़ा रुख अपनाते हुए पाकिस्तान के खिलाफ कूटनीतिक स्तर पर सख्त कार्रवाई की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को बिहार के मधुबनी में आयोजित जनसभा के दौरान स्पष्ट शब्दों में कहा कि “जिन्होंने भी इस हमले को अंजाम दिया है, उन्हें और इसके पीछे साजिश रचने वालों को ऐसी सजा मिलेगी जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी। अब आतंकियों की बची-कुची जमीन भी मिट्टी में मिलाई जाएगी। 140 करोड़ भारतीयों की इच्छाशक्ति आतंक के आकाओं की कमर तोड़कर रख देगी।”

भारतीय जनता पार्टी, नालंदा के जिला मीडिया सह प्रभारी एवं बिहारशरीफ महानगर के निवर्तमान प्रभारी अमरेश कुमार ने प्रधानमंत्री के बयान का समर्थन करते हुए इसे अब तक की सबसे बड़ी कूटनीतिक कार्रवाई बताया। उन्होंने कहा कि दशकों से पाकिस्तान द्वारा सीमा पार से आतंकवाद को प्रश्रय दिया जा रहा है। ऐसे में भारत सरकार द्वारा 1960 में हुए सिंधु जल समझौते को रद्द करने की घोषणा एक ऐतिहासिक कदम है। अमरेश कुमार ने कहा कि “भारत ने युद्ध के दौरान भी इस समझौते को नहीं तोड़ा था, लेकिन अब मोदी सरकार ने यह साबित कर दिया है कि आतंक के खिलाफ कोई नरमी नहीं बरती जाएगी।”

उन्होंने आगे कहा कि सिंधु जल समझौते के अंतर्गत पाकिस्तान को प्राप्त जल उसकी 80 प्रतिशत जल आपूर्ति का स्रोत है। ऐसे में यह निर्णय पाकिस्तान की पहले से ही डगमगाती अर्थव्यवस्था पर एक और करारा प्रहार है। आने वाले दिनों में पाकिस्तान को भीषण जल संकट से गुजरना पड़ सकता है।

अमरेश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 140 करोड़ देशवासियों को अपना परिवार मानते हैं और जो कहते हैं, उसे करके दिखाते हैं। पाकिस्तान को अपनी करतूतों का परिणाम भुगतना ही होगा। “यह कूटनीतिक स्ट्राइक है, जिसके परिणाम पाकिस्तान को लंबे समय तक झेलने पड़ेगे। प्रधानमंत्री मोदी न केवल विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता हैं, बल्कि उनमें अडिग इच्छाशक्ति और साहस भी है, जो भारत और भारतवासियों की सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।”

उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले को मानवता को शर्मसार करने वाला कुकृत्य बताया और कहा कि “इस दुखद घड़ी में समस्त भारतवासी उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है।”

Leave a Comment