अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार ने राज्य के कलाकारों को एक साझा और समावेशी डिजिटल मंच प्रदान करने हेतु एक सराहनीय पहल की है। इसी क्रम में “बिहार कलाकार पंजीयन पोर्टल” (https://artistregistration.bihar.gov.in) का निर्माण किया गया है, जिसका विधिवत लोकार्पण विभाग के माननीय मंत्री द्वारा 15 अप्रैल 2025 को किया गया।
इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य बिहार के कलाकारों को एक डिजिटल पहचान प्रदान करना, उनकी सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करना, तथा राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को व्यापक स्तर पर प्रचारित करना है। साथ ही यह पोर्टल कलाकारों को विभिन्न सरकारी योजनाओं, सांस्कृतिक पुरस्कारों एवं कार्यक्रमों से जोड़ने में भी महती भूमिका निभाएगा।
पोर्टल की प्रमुख विशेषताएं
- शास्त्रीय, लोक, समकालीन, चाक्षुष एवं प्रदर्शन कलाओं सहित सभी विधाओं के कलाकार इस पोर्टल पर स्वयं अपने मोबाइल नंबर के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं।
- पंजीकृत कलाकारों को एक विशिष्ट पहचान संख्या (Unique ID) प्रदान की जाएगी, जो भविष्य में सरकारी योजनाओं एवं प्रदर्शन अवसरों में सहायक होगी।
- समूह कलाकारों (Group Artists) के लिए भी पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध है।
- कलाकारों की प्रोफाइल सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित होगी, जिससे उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पहचान मिल सकेगी।
- जिलेवार एवं कला विधा-वार कलाकारों की जानकारी इस पोर्टल पर उपलब्ध होगी, जिससे भारत के सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों तक बिहार की प्रतिभाओं की पहुंच बन सकेगी।
- विभागीय आयोजनों में भाग लेने वाले कलाकारों का विस्तृत प्रदर्शन विवरण (Comprehensive Performance Record) भी इस पोर्टल पर सुलभ होगा।
विभाग द्वारा राज्य के सभी कलाकारों से अपील की गई है कि वे इस पोर्टल पर पंजीयन कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं, जिससे राज्य की सांस्कृतिक धरोहर को नया आयाम मिल सके।




