अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। गुरुवार को बिहारशरीफ स्थित समाहरणालय में आयोजित दैनिक जनता दरबार में जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने आम जनता की विभिन्न समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके समाधान हेतु संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को निर्देशित किया। कुल 32 आवेदकों की शिकायतों पर कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।
जनता दरबार में उठाए गए प्रमुख मामलों में निम्नलिखित शामिल रहे:
- मृत्यु प्रमाण पत्र में जन्मतिथि सुधार से संबंधित आवेदन पर जिलाधिकारी ने अपर समाहर्ता एवं जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया।
- मुख्य मार्ग तक पहुंचने के लिए रास्ता निर्माण के मामले में नगर आयुक्त, नगर निगम, बिहारशरीफ को कार्य आरंभ करने का निर्देश दिया गया।
- भूमि से बेदखल किए जाने की शिकायत पर अपर समाहर्ता एवं जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को जांच कर समाधान का निर्देश मिला।
- पईन खुदाई एवं निजी जमीन में नाले का पानी बंद कराने से जुड़ी शिकायत पर भी अपर समाहर्ता को निर्देशित किया गया।
- प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान निर्माण में विलंब की शिकायत पर उप विकास आयुक्त, नालंदा को कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया।
- शौचालय अनुदान की राशि नहीं मिलने के मामले में भी उप विकास आयुक्त को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
- भू-माफियाओं द्वारा मौजा चोरसुआ स्थित नेशनल हाईवे किनारे की जमीन पर अवैध कब्जा कर मकान निर्माण से संबंधित शिकायत पर अपर समाहर्ता एवं लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को सख्त कार्रवाई करने को कहा गया।
- खरीदी गई जमीन पर अवैध कब्जा के मामले में अंचल अधिकारी गिरियक एवं थानाध्यक्ष गिरियक को निर्देशित किया गया कि वे मौके की जांच कर अवैध कब्जा हटवाएं।
इसके अलावा अन्य आवेदकों द्वारा उठाई गई समस्याओं पर भी संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने जनता से अपील की कि वे अपनी समस्याओं को सुस्पष्ट रूप से रखें ताकि संबंधित विभाग त्वरित एवं प्रभावी समाधान सुनिश्चित कर सकें।




