पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में बिहारशरीफ में विभिन्न संगठनों ने निकाला कैंडल मार्च, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Written by Sanjay Kumar

Published on:

सुभाष कुमार रजक
बिहारशरीफ (अपना नालंदा)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए बर्बर आतंकी हमले के विरोध में बुधवार की शाम बिहारशरीफ में विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक और छात्र संगठनों के प्रतिनिधियों ने एकजुट होकर कैंडल मार्च निकाला। इस शांति मार्च के माध्यम से शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर आवाज बुलंद की गई।

यह कैंडल मार्च श्रम कल्याण केंद्र मैदान से आरंभ हुआ, जहां बड़ी संख्या में लोग हाथों में मोमबत्तियां लेकर एकत्र हुए थे। शांतिपूर्वक ढंग से निकाले गए इस मार्च में “पाकिस्तान मुर्दाबाद”, “आतंकवाद मुर्दाबाद” और “शहीदों अमर रहें” जैसे गगनभेदी नारे लगाए गए। लोगों ने इस अमानवीय कृत्य की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि निर्दोषों की जान लेना कायरता की पराकाष्ठा है, जिसे किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जा सकता।

मार्च में शामिल लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर हमले में शहीद हुए निर्दोषों को श्रद्धांजलि दी।

साहिल सक्सेना ने कहा कि देश को आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लड़नी होगी। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि इस हमले के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए और शहीदों के परिजनों को न्याय व समुचित मुआवजा प्रदान किया जाए।

इस कैंडल मार्च का आयोजन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी), भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), अमर शहीद हरदेव संघर्ष मंच और अन्य कई संगठनों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

कार्यक्रम में शहर के प्रबुद्ध नागरिकों, युवाओं, महिलाओं और विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं की सहभागिता रही।

इस मौके पर प्रमुख रूप से साहिल सक्सेना, बबलू सिंह, प्रतीक कुमार, रविरंजन कुमार, प्रकाश आर्य, सतीश चंद्र प्रभात, दयानंद कुमार, डॉ. आशुतोष कुमार, अमर राज, सत्यम कुमार, गोपाल बिहारी, रीना कुमारी, प्रज्ञा भारत, कुंदन कुमार, सूरज कुमार, सावो देवी, नित्यानंद सिंह और नरेन्द्र कुमार सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment