अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ ।बिहारशरीफ नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 9 में बुधवार को उप महापौर-प्रतिनिधि दानिश मलिक ने पैदल भ्रमण कर क्षेत्र की नालियों, गलियों और सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने स्थानीय निवासियों से संवाद स्थापित कर जल-निकासी, जर्जर पैवर ब्लॉक और सफाई व्यवस्था से जुड़ी समस्याएं सुनीं।
निरीक्षण के दौरान स्थानीय अभियंताओं एवं निगम कर्मियों को निर्देशित किया गया कि नालियों की मरम्मत, गली की मरम्मत और सफाई कार्यों को शीघ्र अति शीघ्र पूरा किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि लोगों की शिकायतों का समाधान निर्धारित समय सीमा के भीतर किया जाएगा और सफाई व्यवस्था पर निगरानी व नियंत्रण बनाए रखा जाएगा।
मौके पर उपस्थित नागरिकों ने उपमहापौर प्रतिनिधि दानिश मलिक का धन्यवाद किया और कहा कि “उनके द्वारा समस्याओं को मौके पर सुनना और समाधान का भरोसा देना सराहनीय कदम है।”
दानिश मलिक ने क्या कहा:
“वार्ड-9 के नागरिकों को बेहतर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। हर शिकायत पर कार्य होगा और विकास कार्यों में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।”




