अपना नालंदा संवाददाता
हरनौत ।बुधवार को हरनौत प्रखंड के पचौरा पंचायत अंतर्गत पचौरा गांव में जनता दल (यूनाइटेड) की पंचायत एवं बूथ स्तरीय कार्यकर्ता बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जदयू पंचायत अध्यक्ष सुखदेव सिंह ने की।
इस अवसर पर हरनौत विधायक हरिनारायण सिंह, विधानसभा प्रभारी गणेश कानू समेत अन्य नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हुए विकास कार्यों की जानकारी कार्यकर्ताओं को दी। उन्होंने सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।
जदयू प्रखंड अध्यक्ष रविकांत कुमार ने बताया कि यह बैठक विशेष रूप से पंचायत और बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से बुलाई गई थी। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आगामी विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार को पुनः मुख्यमंत्री बनाने के लिए पार्टी पूरी ताकत से जुटेगी।
बैठक में जिला उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, जिला महासचिव अरविंद सिंह, सोनू मुखिया, अजय पटेल, इंद्रजीत, मुन्नी, विनोद, निशांत सहित लगभग 55 सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित थे।




