कश्मीर में पर्यटकों पर आतंकी हमले की सूफ़ी खानकाह एसोसिएशन ने की कड़ी निंदा

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ।कश्मीर के पहलगाम में भारतीय पर्यटकों पर हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले की देश भर में निंदा की जा रही है। इस घटना को लेकर सूफ़ी परंपरा और इंसानियत की आवाज़ उठाने वाले संगठन सूफ़ी खानकाह एसोसिएशन ने गहरा आक्रोश व्यक्त किया है।

एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूफ़ी मोहम्मद कौसर हसन मजीदी ने इस हिंसा की तीखी भर्त्सना करते हुए आतंकियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह हमला सिर्फ निर्दोष पर्यटकों पर नहीं, बल्कि भारत की अखंडता और शांति पर सीधा आघात है।

इसी क्रम में, बिहार प्रदेश अध्यक्ष सूफ़ी सय्यद शाह मोहम्मद महताब आलम चिश्ती निजामी, जो खानकाह चिश्तिया फरीदिया चांदपुरा, बिहारशरीफ, नालंदा के सज्जादा नशीन भी हैं, ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि—

“किसी एक बेगुनाह का कत्ल, पूरी इंसानियत का कत्ल है। कश्मीर के पहलगाम में जो अमानवीय और कायरतापूर्ण आतंकी हमला हुआ, वह हमारी एकता पर हमला है। हिंदुस्तान के हिंदू और मुसलमान सबसे पहले हिंदुस्तानी हैं।”

उन्होंने भारत सरकार से मांग की कि ऐसी आतंकी मानसिकता रखने वालों की पहचान कर कड़ी से कड़ी सज़ा दी जाए। उन्होंने कहा कि आतंकवाद का कोई मज़हब नहीं होता, और जो लोग धर्म की आड़ में हिंसा फैलाते हैं, वे इंसानियत के दुश्मन हैं।

इस बयान के समय एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी तालिब फिरदौसी समेत अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

Leave a Comment