अपना नालंदा संवाददाता हरनौत।हरनौत बाजार स्थित चंडी मोड़ के पास बुधवार को बैंक ऑफ इंडिया की नई शाखा का विधिवत उद्घाटन किया गया।
फीता काटकर शाखा का शुभारंभ बैंक के एफजीएमओ पटना के महाप्रबंधक एस.बी. साहनी द्वारा किया गया। इस अवसर पर उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि सुरेश सिंह, पटना अंचल के क्षेत्रीय प्रबंधक ओम प्रकाश चौधरी, शाखा प्रबंधक राजेश कुमार सहित बैंक के अन्य अधिकारी और स्थानीय लोग उपस्थित थे।

मुख्य अतिथि एस.बी. साहनी ने इस पहल को हरनौत और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने स्थानीय निवासियों से बैंकिंग सेवाओं का भरपूर लाभ उठाने की अपील की।
पटना अंचल प्रबंधक ओम प्रकाश चौधरी ने कहा कि इस नई शाखा का उद्देश्य ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में वित्तीय समावेशन को सशक्त बनाना है।
बैंक ऑफ इंडिया ग्रामीण जनता को सुलभ, आधुनिक और पारदर्शी बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।शाखा के माध्यम से नागरिकों को बचत खाता, चालू खाता, ऋण सुविधा, डिजिटल बैंकिंग, एटीएम सेवा,
किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम जन धन योजना, अटल पेंशन योजना, मुद्रा लोन जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। उद्घाटन के दिन ही ढाई सौ से अधिक नए खाते खोले गए।इस मौके पर एडमिन मैनेजर विवेक कुमार, क्लर्क प्रकाश कुमार समेत अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।




