अपना नालंदा संवाददाता हरनौत।मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अंतर्गत हर घर तक बिजली पहुंचाने का लक्ष्य तय किया गया है, लेकिन हरनौत नगर पंचायत के वार्ड संख्या चार के मीठी कुआं क्षेत्र में यह सपना अधूरा नजर आ रहा है।
यहां कई घरों तक बिजली के तार तो पहुंचे हैं, लेकिन बिजली पोल की व्यवस्था न होने से लोग जान जोखिम में डालकर बांस के बल्लों के सहारे बिजली का उपयोग कर रहे हैं।
स्थानीय निवासी एवं उपभोक्ता खल्लू कुमार गुप्ता ने बताया कि वह लगभग सात वर्षों से अपना घर बना रहे हैं, लेकिन अब तक उन्हें मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पाई हैं। उन्होंने बताया कि बिजली विभाग द्वारा पोल नहीं लगाए जाने के कारण उन्होंने खुद के खर्चे पर बांस के बल्लों के सहारे तार खींचकर बिजली कनेक्शन लिया है।
परंतु, तेज आंधी-तूफान में बांस गिरने या उड़ जाने का खतरा बना रहता है, जिससे कभी भी कोई दुर्घटना घट सकती है।खल्लू गुप्ता ने कहा कि कई बार बिजली सप्लाई बाधित होने पर उन्हें अंधेरे में रात गुजारनी पड़ती है।
इस संबंध में वार्ड पार्षद सुनीता देवी ने बताया कि उन्होंने बिजली विभाग से कई बार मौखिक व लिखित रूप से शिकायत की है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
यह क्षेत्र साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (SBPDCL) की हरनौत शाखा के अंतर्गत आता है। इस शाखा के कनीय अभियंता मनीष कुमार ने बताया कि संबंधित समस्या विभाग के संज्ञान में है और जल्द ही विभागीय प्रक्रिया पूरी कर समाधान किया जाएगा।




