वीर कुंवर सिंह की 248वीं जयंती पर राष्ट्रीय राजपूत महासभा ने मनाया विजयोत्सवलोकशक्ति विकास पार्टी को घोषित किया गया समर्थित दल

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता बिहारशरीफ । वीर शिरोमणि बाबू वीर कुंवर सिंह जी की 248वीं जयंती सह विजयोत्सव का आयोजन इस वर्ष भी भव्य रूप से राष्ट्रीय राजपूत महासभा द्वारा उसके कार्यालय परिसर, उदन्तपुरी, बिहारशरीफ में किया गया।

यह आयोजन विगत वर्षों की भांति इस बार भी पूरी गरिमा के साथ संपन्न हुआ।कार्यक्रम का उद्घाटन राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. जीतेन्द्र कुमार सिंह ने बाबू वीर कुंवर सिंह के तैलचित्र पर चंदन लगाकर एवं माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित करते हुए किया।उद्घाटन समारोह के दौरान डॉ. जीतेन्द्र कुमार सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि बाबू वीर कुंवर सिंह के अनुयायी इस वर्ष को “विजय संघर्ष वर्ष” के रूप में मनाएंगे, जिसका उद्देश्य आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में निर्णायक भूमिका निभाना होगा।

इस दौरान सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि बाबू वीर कुंवर सिंह के अनुयायी लोकशक्ति विकास पार्टी को अपना राजनीतिक मंच मानते हुए उसके संघर्ष को सफल बनाने के लिए संकल्प और शपथ लेंगे।

कार्यक्रम के दौरान आगामी गांधी मैदान, पटना में आयोजित किए जाने वाले पांच लाख की सहभागिता वाले महासम्मेलन की तैयारियों एवं अब तक की प्रगति की समीक्षा की गई।इस अवसर पर कई प्रमुख राजपूत नेताओं एवं अधिवक्ताओं ने अपने विचार रखे।

वक्ताओं में निरंजन सिंह, ओमप्रकाश सिंह, विनय कुमार सिंह, सत्यप्रकाश सिंह, रवि कुमार सिंह, बब्लू सिंह, अखिलेश कुमार उर्फ पप्पू, अधिवक्ता रणजीत कुमार सिंह, अधिवक्ता संतोष कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह, अधिवक्ता वीरेश कुमार सिंह, अधिवक्ता दिलीप कुमार सिंह, बिंदेश्वर सिंह तथा प्रो. डॉ. कुमार अखिलेश्वर सिंह प्रमुख रूप से शामिल थे।

Leave a Comment