अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। आज मंगलवार को लोकतांत्रिक जन विकास पार्टी के प्रदेश महासचिव सीताराम सिंह चंद्रवंशी ने इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र में “अतिपिछड़ा जगाओ, बिहार बचाओ यात्रा” के तहत जन संपर्क अभियान चलाया।
इस अवसर पर सीताराम सिंह चंद्रवंशी ने एकंगरसराय प्रखण्ड के विभिन्न गांवों जैसे पिरोजा, आकाशपुर, वरसीयावा, महमदपुर, निर्मल बिगहा, दनियावां, पैदापुर, चरम बिगहा, गौरचक, हैदरपुर, जलालपुर, रानीपुर, कुकुरबर, गन्नी चक, और मुद्दीपुर में पहुंचकर ग्रामीणों से संवाद किया। यात्रा के दौरान अतिपिछड़ा, शोषित, वंचित, और अल्पसंख्यक समुदायों से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा हुई।
सीताराम सिंह चंद्रवंशी ने कहा कि इस यात्रा के दौरान ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को साझा किया और कहा कि वर्तमान सरकार ने विकास के नाम पर सिर्फ गरीबों, मजदूरों, किसानों और युवाओं का शोषण किया है। ग्रामीणों का कहना था कि उन्हें रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य और चिकित्सा सेवाओं के नाम पर सिर्फ ठगा गया है।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास सहायक और जनप्रतिनिधि सर्वे के नाम पर मोटी रकम वसूल रहे हैं। ग्रामीणों का कहना था कि आवास सहायक केवल एक दिन ही क्षेत्र में आते हैं और केवल उन्हीं के नाम अंकित करते हैं जो उन्हें रिश्वत देते हैं।
ग्रामीणों का मानना था कि ब्लॉक से लेकर जिला स्तर तक गरीबों, मजदूरों और किसानों की समस्याओं का कोई समाधान नहीं है। सीताराम सिंह चंद्रवंशी ने कहा कि यह यात्रा इस बात का प्रमाण है कि लोकतांत्रिक जन विकास पार्टी ही गरीबों और वंचितों की आवाज बन सकती है।
इस अवसर पर नवीन कुमार ने कहा कि पिछले कई महीनों से इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र में चल रही “अतिपिछड़ा जगाओ, बिहार बचाओ यात्रा” के दौरान सीताराम सिंह चंद्रवंशी ने जन समस्याओं को सामने लाने का काम किया है।
इस कार्यक्रम में अर्जुन प्रसाद, बिरमनी राउत, रूपलाल राउत, मुंद्रिका प्रसाद, अनिल कुमार चंद्रवंशी, किशोरी प्रसाद बिंद और अन्य नेता उपस्थित थे।




