अपना नालंदा संवाददाता
हरनौत । प्रखंड के नेहुसा गांव में श्री श्री 108 श्री बाबा चौहरमल स्मारक समिति के तत्वावधान में दो दिवसीय मेला महोत्सव का आयोजन आज से प्रारंभ हो गया है। समिति के अध्यक्ष विजय पासवान ने बताया कि यह मेला 23 अप्रैल से 24 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि मेले में मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार के झूले, रंग-बिरंगी दुकानें, और रात्रि में दुगोला व नाट्य का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस मेले में दूर-दराज़ से श्रद्धालु और ग्रामीण बड़ी संख्या में भाग लेंगे।
स्थानीय ग्रामीण अमरदीप पासवान ने बताया कि बाबा चौहरमल समाज के प्रेरणास्रोत महापुरुष थे। उनका जन्म चार अप्रैल 1313 ई. को चैत्र पूर्णिमा के दिन मोकामा अंचल के शंकरबाड़ टोला में हुआ था। उनके पिता का नाम बंदिमल और माता का नाम रघुमती था। वे बचपन से ही विलक्षण प्रतिभा के धनी थे।
बाबा चौहरमल ने अपने जीवन में सामंती दमन के विरुद्ध संघर्ष किया और मानवतावादी विचारों का प्रचार-प्रसार किया। वे असुर प्रवृत्ति के लोगों के खिलाफ जीवनभर डटे रहे और हमेशा न्याय व सामाजिक समरसता के पक्षधर रहे। खास बात यह रही कि उन्होंने महिलाओं पर कभी आक्रोश नहीं जताया, बल्कि सम्मान का भाव रखा।
ग्रामीणों के अनुसार, यह मेला ना केवल धार्मिक आस्था से जुड़ा है, बल्कि सांस्कृतिक एकता और सामाजिक संदेशों को भी मजबूती देता है।




