थरथरी में भाकपा (माले) का 56 वां स्थापना दिवस मनाया गया, शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
थरथरी ।मंगलवार को थरथरी प्रखंड के गंगाविगहा गांव में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) का 56वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर देवेंद्र पासवान, हरेंद्र महतो और महावीर यादव के स्मारक पर माल्यार्पण कर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में भाकपा (माले) के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया।

सभा को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान महासभा के जिलाध्यक्ष मुनीलाल यादव ने कहा कि भाकपा (माले) हमेशा गरीब, किसान, मजदूर और शोषितों के अधिकारों के लिए संघर्ष करती रही है। उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार तानाशाही रवैया अपनाकर देश में नफरत का माहौल बना रही है। महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है, जबकि बिहार में अपराध का ग्राफ दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है।

उन्होंने कहा कि नालंदा जिले में हाल के दिनों में कई आपराधिक घटनाएं सामने आई हैं, जिससे साफ है कि सरकार कानून व्यवस्था बनाए रखने में असफल साबित हो रही है।

इस अवसर पर भाकपा (माले) के कई कार्यकर्ता एवं समर्थक उपस्थित थे, जिनमें प्रमुख रूप से पूर्व मुखिया बखोरी प्रसाद, रामदास अकेला, रामप्रवेश रविदास, वीरेंद्र दास, बखोरी विंद, इंद्रदेव विंद, सुरेंद्र विंद, शिवनंदन विंद सहित अन्य लोग शामिल थे।

Leave a Comment