अपना नालंदा संवाददाता हरनौत ।प्रखंड क्षेत्र के मुढारी पंचायत अंतर्गत डिहरा गांव में मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत निर्मित एक नवनिर्मित सड़क का उद्घाटन मंगलवार को स्थानीय विधायक हरिनारायण सिंह ने फीता काटकर किया।
इस सड़क के निर्माण से गांव के सैकड़ों परिवारों को वर्षा ऋतु में होने वाली कठिनाइयों से निजात मिली है और अब उनके आवागमन में सहजता आएगी।विधायक ने उद्घाटन के मौके पर कहा कि सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और इस सड़क के बनने से ग्रामीणों की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हुई है।
यह सड़क 167.75 लाख रुपये की लागत से बनाई गई है, जिसकी कुल लंबाई 2.102 किलोमीटर है। यह पक्की सड़क चेरन से डिहरा होते हुए पासवान टोला तक जाती है, जिससे आसपास के कई गांवों के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी।
इस अवसर पर क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। प्रमुख रूप से बीडीओ उज्ज्वल कांत, सीओ सोनू कुमार, जदयू जिलाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, हरनौत थाना प्रभारी अमरदीप कुमार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष रविकांत कुमार और प्रखंड प्रवक्ता रौशन कुमार समेत कई स्थानीय जनप्रतिनिधि, जीविका दीदियां और ग्रामीणों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।
ग्रामीणों ने विधायक के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सड़क उनके लिए एक बड़ी सौगात है, जो वर्षों से अपेक्षित थी। अब बच्चों की स्कूल जाने से लेकर किसानों की फसल बाजार तक पहुंचाने में भी सुविधा होगी।




