अपना नालंदा संवाददाता
नगरनौसा । नगरनौसा प्रखंड अंतर्गत कैला पंचायत के पंचायत सरकार भवन में सोमवार से दो दिवसीय प्रशिक्षण-सह-कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम नगरनौसा प्रखंड प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड द्वारा अपने सदस्य किसानों के लिए आयोजित किया गया, जिसमें दर्जनों किसान उपस्थित रहे।
कार्यशाला का उद्घाटन प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी राजीव रंजन तिवारी, समिति के प्रबंधक शशिकांत कुमार तथा उपाध्यक्ष जितेन्द्र प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर किसानों को सहकारी समिति की कार्यप्रणाली, सब्जी उत्पादन में आधुनिक तकनीक, बाजार प्रबंधन तथा किसानों के आर्थिक सशक्तिकरण पर विस्तार से जानकारी दी गई।
मुख्य प्रशिक्षक के रूप में मास्टर ट्रेनर जितेन्द्र प्रसाद ने कहा कि यह समिति प्रखंड स्तर पर कार्य कर रही है और इसका उद्देश्य सब्जी उत्पादक किसानों को एक मंच पर लाकर उनके सामाजिक और आर्थिक विकास को सुनिश्चित करना है। उन्होंने बताया कि समिति किसानों में स्वावलंबन, आपसी सहयोग और मितव्ययिता की भावना को बढ़ावा देती है।
उन्होंने किसानों को यह भी बताया कि समिति का प्रमुख कार्य किसानों द्वारा उत्पादित सब्जियों को एकत्र कर उसे उचित बाजार मूल्य पर बेचने की व्यवस्था करना है, ताकि किसानों को अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो सके।
कार्यक्रम के दौरान किसानों ने भी अपनी समस्याएं साझा कीं और समिति द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सेवाओं की सराहना की।
कार्यशाला में भाग लेने वाले प्रमुख किसानों में नरेश पासवान, शिवजी यादव, सुभाष महतो, प्रमोद कुमार, रामविलास यादव सहित अन्य लोग शामिल थे।




