अपना नालंदा संवाददाता
हरनौत । भाकपा (माले) के हरनौत प्रखंड प्रभारी बिरेश कुमार के नेतृत्व में मंगलवार को सोराडीह गांव में भाकपा (माले) की स्थापना की 57वीं वर्षगांठ और महान क्रांतिकारी नेता व्लादिमीर लेनिन की 155वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने शहीदों एवं दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित की और समाजवादी विचारधारा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिरेश कुमार ने कहा कि लेनिन के सिद्धांत आज भी श्रमिकों, किसानों और आमजन के संघर्ष को दिशा देते हैं। उन्होंने कहा कि साम्राज्यवाद और फासीवाद के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी और बिहार में समाजवादी सरकार का गठन कर मेहनतकश जनता को उनका हक दिलाया जाएगा।
कार्यक्रम में व्लादिमीर लेनिन के जीवन और उनके विचारों पर विस्तार से चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि लेनिन ने रूसी क्रांति का नेतृत्व कर सोवियत संघ की स्थापना की और किसानों, श्रमिकों तथा शोषित वर्गों के अधिकारों की रक्षा के लिए जीवन भर संघर्ष किया। उन्होंने समाजवाद की स्थापना, संसाधनों के समान वितरण और शोषण मुक्त समाज के निर्माण को अपना लक्ष्य बनाया।
इस मौके पर ‘फासीवाद मुर्दाबाद’, ‘साम्राज्यवाद मुर्दाबाद’, ‘लोकतंत्र जिंदाबाद’, ‘समाजवाद जिंदाबाद’ जैसे नारे भी लगाए गए। कार्यक्रम में दर्जनों लोग शामिल हुए जिनमें प्रमुख रूप से मुकेश रविदास, सरयुग रविदास, अनिल रविदास, शत्रुघ्न रविदास, बबलू रविदास, योगेंद्र रविदास, नथुन रविदास, राम खेलावन रविदास, गरीबन कुमार, राहुल कुमार और सोनू कुमार शामिल थे।




