अपना नालंदा संवाददाता बिहारशरीफ।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा मंगलवार को बिहार में शहरी विकास को एक नई दिशा देने के उद्देश्य से “आपका शहर, आपकी बात” कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस अभियान के तहत प्रदेश के विभिन्न नगर निकाय क्षेत्रों में नागरिकों से संवाद स्थापित कर शहरी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।

इसी क्रम में नगर निगम बिहारशरीफ के तत्वावधान में वार्ड संख्या 5 स्थित मुहल्ला 17 नंबर, तालाबपर और हेगनपुरा में एक मुहल्ला सभा का आयोजन किया गया। सभा में स्थानीय नागरिकों की भागीदारी रही, जिनसे नगर विकास एवं आवास विभाग की योजनाओं के संबंध में सुझाव एवं प्रतिक्रियाएं प्राप्त की गईं।
नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार के निर्देशानुसार “आपका शहर, आपकी बात” कार्यक्रम के तहत नगर निगम क्षेत्रों में विभागीय योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से जिला स्तरीय पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
इस अवसर पर नगर निगम की महापौर अनीता देवी, प्रभारी जिलाधिकारी, नगर आयुक्त, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी समेत बड़ी संख्या में स्थानीय महिला एवं पुरुष मुहल्लेवासी उपस्थित रहे।




